December 24, 2025

भाजपा ने दौलतपुर चौक में दुकान दुकान जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित की

दौलतपुर चौक : संजीव डोगरा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए भाजपा देश भर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाकर देश के कोने-कोने से मिट्टी के अमृत कलश एकत्र किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा गगरेट मंडल ने राजीव राजू की अध्यक्षता में दौलतपुर चौक के बाजार में इस अभियान को चलाया,जिसमें पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, जिला पार्षद सुशील कालिया एवम संगीता रानी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकान दुकान जाकर मिट्टी एकत्र की। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय,वन्दे मातरम के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति युक्त कर दिया।
पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश को जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को प्रमुखता दे रही है जिनसे देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता की भावना बनी रहे। उन्होंने बताया कि देश के हर गांव हर शहर से मिट्टी एकत्र कर दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जा रहा है।
उधर जिला पार्षद भंजाल वार्ड एवम भाजपा नेता सुशील कालिया ने बताया कि बलिदानी, वीर, वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए भाजपा द्वारा मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव/कस्बे के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भाजपा द्वारा स्टेचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए देश के कोने-कोने से लोहा एकत्र किया गया था जिससे गांव गांव में देश भक्ति की भावना जागृत हुई थी। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष सतपाल सिंह, अनिल डढवाल, राममूर्ति शर्मा, अजय ठाकुर, राजीव शर्मा, लक्ष्मी जरियाल, रजनीश शोंकी, विशाल चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *