नंगल के श्री राम कुष्ठ आश्रम परिसर में मैडिकल चेक-अप कैम्प लगाया
कुष्ठ रोगियों को ज़रूरत अनुसार बैसाखियां एवं स्टिक्स भी दी गई
संदीप गिल, नंगल, कुष्ठ रोगियों को समर्पित देहली में केंद्रित समर्पण फाऊँडेशन ट्रस्ट द्वारा नंगल के राम कुष्ठ आश्रम परिसर में कल दिनांक 08 सितंबर को मैडिकल चेक-अप कैम्प लगाया गया। नंगल ईकाई के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारत विकास परिषद्, आरोग्य भारती, सेवा भारती, विद्या भारती, वरिष्ठ नागरिक टोली व अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजित इस एक खास मैडिकल जाँच शिविर में राम कुष्ठ आश्रम नंगल में रह रहे सभी परिवारों का रक्तचाप, शूगर व अन्य टैस्ट करने के साथ जाँच करके उपयुक्त दवाइयाँ भी दी गईं। शिविर में कुष्ठ रोगियों के जख्मों पर उपयुक्त मल्लम इत्यादि लगाकर पट्टियां भी की गईं। कुष्ठ रोगियों को ज़रूरत अनुसार बैसाखियां एवं स्टिक्स दी गई एवं स्वास्थ्य टीम की महिला सदस्य ने कुष्ठ रोगी महिलाओं को सैनीटरी पैड भी बाँटे। नंगल की समाज सेवी संगठनों द्वारा समर्पण फाऊँडेशन ट्रस्ट देहली से शिविर लगाने आई स्वास्थ्य टीम के सदस्यों डा. मुकुल चौधरी, नर्स संतोष कुमारी यादव, फार्मासिस्ट ललन कुमार, सह संयोजक आर्यन, कृपा राम का आभार व्यक्त करते हुए शाॅलें भेंट करके सम्मानित किया गया। खासतौर पर कुष्ठ रोगियों के लिए आयोजित मैडिकल शिविर में जिला कार्यवह कुलभूषन जोशी, सह-कार्यवह रविंदर कुमार,भारत विकास परिषद् के प्रांतीय सलाहकार व सेवा भारती नंगल के सरंक्षक इं. कृष्ण कान्त सूद, आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर चन्द्र सरदाना, जिला संपर्क प्रमुख दिनेश शुक्ला, जिला सेवा प्रमुख कमल देव, नजर कार्यवह सुरेश खन्ना, सहकार भारती से प्रेम भारद्वाज, सोहन लाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता सतपाल शाह, राम जी दास, अशोक मनोचा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रिंस, मुकेश राय सहोड़, कमल घई, अनिल शर्मा, ऊमेश रावत, नगर सेवा प्रमुख दविंदर गाँधी, राम मूर्ती एवं अन्य उपस्थित थे।
