जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगात दी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जिला हिसार के नारनौंद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नारनौंद स्थित एसडीएम कार्यालय के समीप लगभग सवा एकड़ जमीन को न्यायालय परिसर को ट्रांसफर करने की घोषणा की। मनोहर लाल ने कहा कि नारनौंद से जींद को जाने वाली सड़क के सुधारीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। उन्होंने गांव बांस से भकलानातक सड़क निर्माण, थुराना से बडाला, सीसर से भाटोल, जींद-हांसी रोड के 3 किमी शहरी क्षेत्र के हिसार में नारनौल से खेड़ी जालब सड़क के निर्माण की मंजूरी दी। इसके अलावा, उन्होंने 6 चौपालों को मंजूरी प्रदान की। इन सभी चौपाल का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाएगा।
