December 23, 2025

जिला स्तरीय वॉलीबॉल मुकाबलों में आनंदपुर साहिब और नूरपुर बेदी की लड़कियां फाइनल में पहुंची

सचिन सोनी, नूरपुर बेदी

शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम मित्तल के निर्देशानुसार जिला खेल आयोजक चरणजीत कौर के नेतृत्व में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल असमानपुर में हुआ। वॉलीबॉल कन्वीनर प्रिंसिपल विरिंदर शर्मा और वाइस कन्वीनर गुरविंदर सिंह सस्कौर ने बताया कि इन खेलों का उद्घाटन मधुबन वाटिका स्कूल के चेयरमैन अमित चड्ढा और सबका एईओ प्रिंस ने किया। पहले दिन लड़कियों और लड़कों के 17 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले करवाए गए। लड़कियों के मुकाबले में श्री आनंदपुर साहिब और नूरपुर बेदी जोन के खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मुकाबलों में टीमों ने भलाण, नूरपुर बेदी, मियांपुर और चमकौर साहिब जोन से सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अमन कुमार चड्ढा, केशव कुमार, अब्राम, संजीव कुमार, रमेश कुमार मैसी, गुरुमीत सिंह अबियाना, राजीव कुमार, मंजीत कौर, रेखा रानी, ​​सतवंत कौर, इकबाल सिंह, मट्टू गलेरिया, हरप्रीत सिंह, कमलजीत कौर, जितिंदर शाह, बिमल सैनी, धर्मवीर सिंह, अविनाश कुमार, मनदीप कौर, सीमा आदि का सहयोग रहा। कुलदीप सिंह ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *