पाइपों से लीक हो रहा है पेयजल, जल शक्ति विभाग अनजान
संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक : हिमाचल सरकार के जल शक्ति विभाग ने जगह जगह होडिंग बोर्ड लगा रखे हैं जिन पर मोटे मोटे अक्षरों के साथ स्लोगन लिखा हुआ है, जल है तो जीवन है,जल ही जीवन है, पानी की हर बूंद कीमती है। लेकिन प्रशासन की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। एक तरफ तो सरकारें यह कहते नहीं थकती कि पानी की एक बूंद का कुप्रबंध न हो। लेकिन सरकार व जल शक्ति विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है। वो अपनी ही पानी के सप्लाई की स्कीमों पर ध्यान केंद्रित नहीं करता है और जगह जगह पीने व सिंचाई की पाइपें भी जगह जगह लीक करती है। इतना पानी तो लोगों के घरों में भी प्रयोग नहीं होता है जितना पानी इन पाइपों के रिसाव से बर्बाद हो जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण भद्रकाली पंचायत और ब्रह्मपुर की पंचायत के बीच का है। यहां पर लगभग एक महीने से ज्यादा समय से पीने के पानी की बरबादी हो रही है। हैरानी इस बात कि है कि इस रास्ते से काफी संख्या में लोग आवागमन करते हैं लेकिन किसी ने भी इस रेंजिग मेन की पाइप को ठीक करवाने की हिम्मत नहीं उठाई।दुखद बात तो यह है कि जल शक्ति विभाग ग्रामीणों को पानी की बूंद बूंद कीमती है यह कहते नहीं थकती। इस बारे में हर किसी को जागरूक भी करते हैं। इस बारे में जब जल शक्ति विभाग के अधिकारी रजत ठाकुर से जब फोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से मुझे इस पानी के लीक होने की सूचना मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पानी के लीकेज की समस्या को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
