पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन की आम सभा 11 सितंबर 2023 को होगी आयोजित
अजय शर्मा, बंगाणा, अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन की आम सभा 11 सितंबर 2023 को 2 बजे होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतिंदर कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरम पूरा करने के लिए महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र के माता-पिता दोनों में से किसी एक का आना अनिवार्य है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के माताओं और पिताओं से इस सभा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है, ताकि महाविद्यालय के उत्थान के लिए बेहतर कार्य हो सके।
