श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रसाद के रूप में तुलसी के पौधे वितरित किए
संदीप गिल, नंगल, जन्माष्टमी की संध्या पर नया नंगल की रिहायशी कालोनी शिवालिक एवेन्यू के फेज़-1बी में जसवानी दम्पति के सौजन्य से आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के प्रांतीय एडवाइजर इं. कृष्ण कान्त सूद व उनकी धर्म पत्नी रेनू सूद ने आए हुए भक्तजनों को प्रसाद में पवित्र तुलसी के पौधे बाँट कर सहयोग किया। इस कार्यक्रम में पर इं. कृष्ण कान्त सूद, रेनू सूद, पूनम जसवानी, मैडम दत्ता, सुनीता राणा, सुनीता वर्मा, एसके बाली, दीपक सहोड़, डा. शिव पाल, कैप्टन सरदारी लाल व बहुत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर रेनू सूद व इं. कृष्ण कान्त सूद ने पूर्णीमा शर्मा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने घर पर तुलसी के पौधे तैयार करके दिए।
