December 22, 2025

दुकानदार के पजामे में जब घुस गया कोबरा सांप

बंगाणा बाजार के इस दुकानदार की सूझबूझ से टला खतरा, दुकानदार भयभीत

अजय शर्मा बंगाणा

प्रसिद्ध गूगा जाहरवीर बाबा के मेले से एक दिन पूर्व हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के बाजार स्थित लोहे के दुकानदार नरेंद्र कुमार उर्फ लाला के पजामे में अचानक दौड़ता हुआ एक कोबरा सांप घुस गया। नरेंद्र कुमार को पजामे के अंदर जांघ पर किसी चीज के चलने का एहसास हुआ तो उसने जोर से पांव को जमीन पर झटका। झटका लगने से सांप जमीन पर गिरकर भागने लगा। गनीमत यह रही कि नरेंद्र कुमार ने पजामे को दबाने के बजाय पांव को जोर से झटक दिया अन्यथा सांप उसे काट सकता था। नरेंद्र कुमार को नजदीक खड़े व्यक्ति ने उक्त स्थान से एकदम धक्का दे दिया अन्यथा जमीन पर गिरे सांप पर उसका पांव आ जाता।

नरेंद्र कुमार ने जब पजामे से निकले कोबरा सांप को देखा तो वह भयभीत हो गया। आसपास एकत्रित दुकानदारों ने जब 2 फुट लंबे कोबरा सांप को देखा तो सभी स्तब्ध रह गए। नरेंद्र कुमार उर्फ लाला दुकानदार भय से पीले पड़ गया। एकत्रित लोगों ने इस सांप को कुछ देर के पश्चात मार दिया। एकत्रित दुकानदार सांप को मारना नहीं चाहते थे लेकिन आबादी अधिक होने के कारण उन्होंने सांप को मार दिया।

घटना की सूचना जब दुकानदार के स्वजनों को लगी तो वह दुकान पर पहुंच गए। दुकानदार के सभी स्वजन उसे गूगा जाहरवीर मंदिर नायली में ले गए। मंदिर में पहुंचे कर सभी परिजनों ने जाहरवीर गूगा का आंतरिक मन से धन्यवाद किया व मंदिर में नतमस्तक हुए। इस घटना की समूचे क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि कल गूगा जाहरवीर का मेला है व गूगा जाहरवीर ने उक्त व्यक्ति की रक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *