मुच्छाली में महिला मंडल की महिलाओं ने बच्चों संग मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
अजय कुमार, उपमंडल बंगाणा के गांव मुच्छाली में महिला मंडल की महिलाओं ने बच्चों संग मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव। इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नन्द बाबा,यशोदा की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया।
। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की भूमिका में नजर आए। राधा-कृष्ण के अलावा ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों में कृति शर्मा, अब्बू, अनवी, कामाक्षी, जशन, युवि , प्रीक्षित स्वास्थिक, आयुष अव्यव बंशिका महिला मंडल के महिलाओं में मीना, अनु ,अनुबला,रोमा, कनिका सुलेखा तनु अंजना सनेह समेत महिलाएं मौजूद रही
