December 22, 2025

लठियाणी में मैडिकल स्टोर के मालिक के घर से नशीले कैप्सूल व चिट्टा बरामद

एंटी ड्रग्स टीम के साथ आरोपी व पंचायत सदस्य

एंटी ड्रग्स ब्यूरो ने घर से किया 3.96 ग्राम चिट्टा एवं 2500 नशे के कैप्सूल बरामद,आरोपी गिरफ्तार

अजय कुमार, बंगाणा : उपमण्डल बंगाणा के लाठियाणी में एक मैडिकल स्टोर के मालिक के घर से नशीले पदार्थो का जखीरा बरामद हुआ है। एंटी ड्रग्स टीम ने स्टोर के मालिक के खिलाफ़ नशीले पदार्थो के सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है और नशीले पदार्थो सहित आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। एएनटीएफ एंडी ड्रग्ज इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह, एससी अमित एवं कांस्टेबल अमित कश्यप उपमण्डल बंगाणा रेंज के ड्रग इंस्पेक्टर रजत शर्मा एवं अन्य टीम के सदस्यों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारद्वाज मैडिकल स्टोर लाठियानी के प्रबंधक अरुण भारद्वाज लाठियानी के घर पर सँयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर पर 3.96 ग्राम चिट्टा एवं नशे के ट्रांमाडोल के 2500 कैप्सूल बरामद हुए। इंस्पेक्टर एंटी ड्रग्ज ब्यूरो सर्वजीत सिंह ने तत्काल थाना बंगाणा के थाना प्रभारी रवि पाल शर्मा को टीम सहित बुलाकर उक्त आरोपी अरुण भारद्वाज उर्फ अम्बू को नशीले पदार्थो सहित अरेस्ट कर लिया है और मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। इंसेक्टर सर्वजीत सिंह ने कहा कि उक्त आरोपी अरुण भारद्वाज के खिलाफ हमें सूचनाये मिल रही थीं कि उक्त आरोपी अरुण भारद्वाज चिट्टे एवं नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करता है। इस आधार पर टीम सहित अरुण भारद्वाज के घर दबिश देकर नशीले पदार्थो सहित दबोचा है। राज्य को नशा मुक्त बनाने की सरकार ने मुहिम को तेज कर दिया है और कोई भी ब्यक्ति नशीले पदार्थ संग पकड़ा जा रहा है उस पर सख्ती से कार्यवाई अमल में लाई जा रही है। थाना बंगाणा के थाना प्रभारी रवि पाल शर्मा ने बताया कि लाठियानी के एक मैडिकल स्टोर के प्रवन्धक अरुण भारद्वाज के घर से चिट्टा एवं 2500 नशीले कैप्सूल नशीले बरामद किए है। उक्त आरोपी को नशीले पदार्थो के साथ अरेस्ट कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *