युवा पीढ़ी ही हमारे देश का उज्जवल भविष्य है: सांसद कृष्ण लाल पवार
पानीपत में पहला पड़ाव पूरा होने के बाद सुबह साइक्लोथोन रैली को राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पवार, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने हरी झंडी दिखाकर सोनीपत जिला के लिए किया रवाना। इस साइक्लोथोन रैली में पानीपत से भी हजारों की संख्या में युवाओं ने बढ़-चढक़र लिया भाग। साइक्लोथोन रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व राज्यसभा सांसद, पानीपत शहरी विधायक व उपायुक्त ने किया पौधरोपण। प्रदेश और देश नशा मुक्त तभी होगा जब युवा पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़े, क्योंकि युवा पीढ़ी ही हमारे देश का उज्जवल भविष्य है: सांसद कृष्ण लाल पवार।
