9 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एडवोकेट दीपक चंदेल ने जवाहर मार्केट नंगल में चलाया जागरूकता कैंपेन
संदीप गिल, नंगल, पंजाब प्रदेश कानूनी सेवा अथॉरिटी एस.ए.एस. नगर और चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कम सेक्रेट्री डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी रोपड़ हिमांशी गलहोत्रा के दिशानिर्देशों के तहत 9 सितंबर को नंगल के अदालत परिसर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर वकीलों की ओर से अलग अलग जगहों पर जाकर लोगों को लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में नंगल बार एसोसिएशन के सदस्य एवम सीनियर वकील दीपक चंदेल द्वारा जवाहर मार्किट नंगल में जाकर जागरूकता कैंपेन चलाया गया। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया इस लोक अदालत के तहत आम लोगों के बैंक लोन से संबंधित, मैरिज डिस्प्यूट्स के साथ साथ और भी कई प्रकार के मसलों को मौके पर ही हल करवाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी के ऐसे मसले पिछले समय से चले आ रहे हैं वह इस लोक अदालत में पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान करवाएं और इस प्रक्रिया का लाभ उठाएं। इस मौके पर रोहित, संदीप राणा, सुरिंदर वर्मा, कार्तिक आंगरा, चिंकू, अमन सिकरी, प्रदीप सैनी, बाबला बाली, कुलबीर वैद, अभिषेक शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
