December 23, 2025

16 सितम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच

आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच के लिए किन्नौर जिला के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आज उपायुक्त तौरूल रवीश की अध्यक्षता में उपायुक्त सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि 16 सितम्बर, 2023 से ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच बचत भवन रिकांग पिओ में आयोजित की जाएगी तथा उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जांच के दौरान समय पर उपस्थित होने को कहा। उन्होंनें बताया कि जांच का समय प्रातः 9 बजे से 7 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रो की प्रारूप सूची जारी कर दी गई है तथा मतदान केंद्रो की सूची में यदि कोई बदलाव या सुझाव हो तो निर्वाचन कार्यालय में देना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जाएगी तथा प्रथम स्तरीय जांच के लिए स्थापित किए गए कमरे में प्रवेश बिना पहचान पत्र के मान्य नहीं होगा। इसके अतिरिक्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कमरे में मोबाईल फोन, केमरा, स्पाई केमरा इत्यादि लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन जी.एस राणा, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह, जिला कांग्रेस समिति के सचिव भाग रथ नेगी, भारतीय जनता पार्टी से कृष्ण गोपाल तथा बसपा से अनिल कपूर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *