रैली के माध्यम से “ एक युद्ध नशे के विरुद्ध” का आगाज
अजय कुमार, बंगाणा, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दला में आज एन.एस.एस. यूनिट, फ्रेंड्स इको क्लब , रैड क्रास क्लब के सयुंक्त तत्वाधान में रैली के माध्यम से “ एक युद्ध नशे के विरुद्ध” का आगाज़ किया गया। इस रैली में एन.एस.एस. वालंटियर्स के अतिरिक्त स्कूल के सभी छात्र छात्राएं एवं अध्यापक सम्मिलित हुए। ये रैली उप प्रधानाचार्य डा. तरसेम सिंह के नेतृत्व में धुन्दला बाजार से होकर धतोल गाँव तक निकाली गयी जिसमें सभी बच्चे बैनर , नारा लिखी हुई तख्तियां , पोस्टर आदि लेकर नशे के विरुद्ध नारे लगाते हुए गाँव –गली के लोगों को नशों के दुष्प्रभाव के प्रति सजग करते हुए निकले। रैली को प्रधानाचार्य ने राजिन्दर चम्बियाल ने इस आशा के साथ रवाना किया कि नशे के खिलाफ हर जन एक सजग नागरिक की भूमिका निभाएगा।
रैली के उपरांत सभी बच्चे ग्रुप फोटो के लिए स्कूल केम्पस में एकत्रित हुए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डा. तरसेम सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ये बच्चे जब नशे के खिलाफ संकल्प के साथ खड़े होंगे तो ही हमारा क्षेत्र नशामुक्त बन सकता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने घर एवं गाँव में भी दृढ़ता से इस संकल्प को दोहराएंगे। स्कूल के नशा मुक्ति अभियान कमेटी के मेंटर प्यारे लाल शर्मा ने भी नशा मुक्त समाज का निर्माण करने हेतु बच्चों के उत्साह को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि प्रति दिन बच्चों के माध्यम से नशे के खिलाफ कोई न कोई गतिविधि की जा रही है जिसके साकारात्मक परिणाम निकल रहे हैं।
इस रैली में एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी राज पाल कुटलैहड़िया सहित राजेश कुमार, नरेश कुमार , सुनील कुमार, पवना शर्मा, रीटा , मीना , सुदेश , सुनीता , राजेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, सौरभ शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया।
