December 23, 2025

संस्कृत महाविद्यालय डोहगी में धूमधाम से मनाया गया संस्कृत सप्ताह

अजय कुमार, बंगाणा, शास्त्र संरक्षण और संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए सतत प्रयत्नशील ऊना जिला के प्रतिष्ठित सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि श्रावणी पूर्णिमा के दिन रक्षाब न्धन और विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाता है। उससे तीन दिन पहले और तीन दिन बाद कुल सात दिन संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
संस्कृत सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य केदार दत्त पुरोहित ने की तथा कार्यक्रम का संचालन ज्योतिष विभाग के आचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने किया। वेद विभाग के आचार्य कृष्ण मोहन पांडे ने समापन समारोह में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय चकमोह के पूर्व प्राचार्य डॉ ओम दत्त सरोच ने विश्व में संस्कृत के व्यापक प्रचार से छात्रों को अवगत करवाया। सारस्वतातिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. मथुरा दास शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने सभी छात्रों को संस्कृत में संभाषण करने और समाज में संस्कृत के प्रचार प्रसार करने पर बल दिया।
इस अवसर पर छात्रों ने संस्कृत गानों पर ही गिद्दा और नाटी, बालगीत पर अभिनय, संस्कृत देशभक्ति गीत, अनुभव कथन भी प्रस्तुत कर सबका मनमोहा।
संस्कृत सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय में संस्कृत भारती के सौजन्य से दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविरों का आयोजन भी किया गया। जिनका संचालन डा. मुकेश कुमार शर्मा ने किया। शिविर में शिक्षक के रूप में संस्कृत भारती के विस्तारक देवांश कृष्ण, मनीष कुमार महाविद्यालय के ही प्रशिक्षित छात्र अक्षित शर्मा, आकृति शर्मा, सपना, इन्दुबाला, अर्चना देवी,श्वेता शर्मा, तमन्ना, शिवम, अनामिका, अर्चना शर्मा, श्रीवाणी शर्मा, पंकजकुमार, कुसुमलता, कविता देवी प्रशिक्षण दिए।
संस्कृत सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों के लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय की ओर से श्लोकोच्चारण तथा संस्कृत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिनका संयोजन डा. कृष्णमोहनपाण्डेय ने किया।
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में शास्त्री द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति बाला ने प्रथम, वैष्णवी शर्मा ने द्वितीय अनुराधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सांत्वना पुरस्कार दिव्यांशु को मिला संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तनु ठाकुर ने द्वितीय पुरस्कार अक्षय शर्मा ने तृतीय पुरस्कार अंकित जोशी ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य डॉ. रविदत्त शर्मा, डॉ राजिन्द्र शर्मा, डा. कृष्ण मोहन पांडे, डा. कृष्णा नेगी, डा. मुकेश कुमार, डॉ प्रीतम सिंह, विपिन चन्द्र पटियाल, रवि कन्याल, श्रीमती अंजू बनियान, सुश्री पूजा, तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *