December 23, 2025

राजकीय कन्या एसएससी स्कूल में गणित, पंजाबी, अंग्रेजी विषय के अध्यापकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया

सचिन सोनी, आनंदपुर साहिब, मिशन संपत 2023 के तहत सरकारी कन्या एसएससी स्कूल श्री आनंदपुर साहिब में गणित, पंजाबी, अंग्रेजी विषयों के अध्यापकों द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आनंदपुर साहिब के गणित, पंजाबी, अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के लिए तीन चरणों का छह दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 96 विषय शिक्षकों ने इस सेमिनार के दौरान छात्रों को पढ़ाने की नई तकनीकें सीखीं। आज इस सेमिनार में डिप्टी डी. ई ओ (सै. एजुकेशन) सुरिंदरपाल सिंह विशेष तौर पर स्कूल में पहुंचे। इस सेमिनार में जिला शिक्षा पदाधिकारी पं.नीरज कुमार वर्मा एवं लेफ्टिनेंट दया सिंह ने अध्ययन-अध्यापन के तरीकों पर चर्चा की। शिक्षकों को पूरी मेहनत और लगन से विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस सेमिनार में प्रथम डीआरपीएस जसवीर सिंह, ओंकार सिंह पहुंचे और मिशन सक्षम के सेमिनार के दौरान शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। इस सेमिनार के दौरान बी. आर पी (गणित) रोहित कुमार, बी. आर पी. फिकर सिंह (पंजाबी) और बी. आर पी सुखजीत कौर (अंग्रेजी) ने अध्यापकों को नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *