वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
दौलतपुर चौक, 2 सितंबर ( संजीव डोगरा ):
क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर युद्धवीर सिंह पटियाल ने शिरकत की जबकि इस अवसर पर विशेष रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य सनम उपस्थित रही। वॉलीबॉल का मुकाबला बीबीए, बीसीए एवम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक के बीच में हुआ जिसमें दौलतपुर कॉलेज की टीम ने 25-23 एवम 25-22 के स्कोर के साथ दौलतपुर कॉलेज विजय रहा। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक को उपविजेता के साथ संतोष करना पड़ा।मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर युद्धवीर पटियाल ने सम्बोधन मैं कहा कि काफी समय बाद वॉलीबॉल प्रतियोगिता देखने का मौका मिला जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं।उन्होंने इस अवसर वॉलीबॉल के धुरंधर डी पी मनोज कुमार को दिए गए योगदान को सराहा। साथ ही बताया कि एक बार फिर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि विद्यार्थी सोशल मीडिया की बुरी लत से बाहर आकर खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा सकें।उन्होंने कहा कि पढाई की साथ खेले अत्यंत जरूरी है क्योंकि स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर मे ही वास करता है। इस मौके पर डॉ लीना शर्मा, डॉ मनोज कोहल, डॉ रमन चौधरी डॉ सतेंद्र शर्मा, डॉ निधि शर्मा, डॉ शिवानी , प्रो राजकुमार, प्रो गुलशन ,प्रो हितेश रतन ,प्रो पूनम, प्रो शैलजा , मनोज कुमार सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
