करनाल में हर मंगलवार कार-फ्री डे रहेगा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज करते हुए नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई जोकि 25 दिन तक प्रदेश के हर जिले में जाएगी। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के सभी युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि करनाल में हर मंगलवार कार-फ्री डे रहेगा। और उस दिन सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं भी वे अगर करनाल आएँगे, तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करेंगे।
