रक्षाबंधन के अवसर पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अजय कुमार, बंगाणा, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दला में आज एन.एस.एस. यूनिट की ओर से रक्षा बन्धन के मौके पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी वालंटियर्स ने बड़ी उमंग एवं उल्लास से अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने हाथ से राखी बना कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन सभी अध्यापकों द्वारा पसन्द वरीयता के आधार पर किया गया जिसमें 10+2 कामर्स संकाय की छात्रा कशिश को सबसे ज्यादा पसन्द वरीयता के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं 10+1 कामर्स संकाय की छात्रा अंजली ने पसन्द वरीयता के आधार पर दूसरा तथा 10+2 विज्ञान संकाय की छात्रा अदिति ने पसन्द वरीयता के आधार पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10+1 कला संकाय की छात्रा कशिश की राखी को भी विशेष रूप से पसन्द किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को नकद पुरूस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम अधिकारी राज पाल कुटलैहड़िया ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व हमारे समाज में रिश्तों के महत्त्व को दर्शाता है। ये रक्षा सूत्र वालंटियर्स को समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने की प्रेरणा देगा। वालंटियर्स को समय अनुसार अन्य प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर स्वयं को आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करना होगा।
प्रधानाचार्य राजिन्दर चम्बियाल ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं बच्चों में गुणात्मक विकास का आधार होती हैं। उन्होंने एन.एस.एस. यूनिट द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की भी प्रशंसा की एवं उम्मीद जतायी कि ये सिलसिला निरन्तर चलता रहेगा।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डा. तरसेम ठाकुर , जितेन्द्र शर्मा, नरेश कुमार , प्यारे लाल शर्मा , वीरेंद्र चढ्ढा, दीना नाथ , मनोज कलसी, सुनील कुमार, सतीश डोगरा, देश राज , राकेश कुमार , अवतार सिंह , राजेन्द्र कुमार, चमन लाल , विजय कुमार , विपिन शर्मा, दिनेश कुमार, सौरभ शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
