December 22, 2025

शाम सुंदर प्रधान एवम रोबिन सिंह बने गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के महासचिव

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक
शिक्षा निदेशालय शिमला से गैर शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष रविन्द्र मेहता, हेमराज भारद्वाज, मुकेश एवम राजकुमार की उपस्थिति में आयोजित जनरल हाउस में जिला ऊना के प्रधान वरुण पाठक एवम महासचिव रविन्द्र ठाकुर की संस्तुति पर शाम सुंदर शर्मा को सर्वसम्मति से गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ
ब्लॉक गगरेट का प्रधान चुना गया है जबकि शिवकुमार को उपप्रधान, रोबिन सिंह को महासचिव एवम प्रिंन्स को कोषाध्यक्ष चुना गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाम सुंदर ने बताया कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु हमेशा बचनबद्ध रहूंगा और उनकी मांगों को सही समय एवम मंच पर उठाने हेतु कोई कसर बाकी न छोड़ूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *