पलक राणा ने वेट लिफ्टिंग में झटका गोल्ड
दौलतपुर चौक, 28 अगस्त ( संजीव डोगरा ): जीसी दौलतपुर चौक की पलक राणा ने वेट लिफ्टिंग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है जिससे समूचे कॉलेज में हर्ष की लहर है। पलक राणा ने 27 अगस्त रविवार को रेनबो आई टी आई नगरोटा बगबां में सम्पन्न हुई अस्मिता खेलो इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 87 किलोग्राम प्लस वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। उधर कॉलेज प्राचार्य युद्धवीर सिंह पटियाल ने पलक राणा को गोल्ड जीतने पर बधाई देते हुए बताया कि कॉलेज में खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने वेट लिफ्टर्स से आह्वान किया कि हिप्र विश्विद्यालय के अंतर्गत होने वाली अन्तर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए अभी से जुट जाएं। इस अवसर पर डॉ लीना शर्मा, डॉ मनोज कहोल, डॉ अंजू पाठक, डॉ रमन चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे।
