December 23, 2025

खड़ इकाई की नव कार्यकारणी गठित, सागर को अध्यक्ष एवम अखिल को इकाई सचिव का दायित्व सौंपा गया

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक, हर परिसर में राष्ट्रवाद फ़ैला रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हर वर्ष लाखों विद्यार्थी जुड़ते है एवम विद्यार्थी परिषद के साथ छात्र, समाज और राष्ट्र सेवा सीखते है।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खड़ की नव कार्यकारणी गठित की गई, जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अमन राणा उपस्थित रहे।
इकाई अध्यक्ष के रूप में सागर को चुना गया, अखिल को इकाई सचिव, सुनैना को सोशल मीडिया प्रमुख एवम राहुल को मीडिया प्रमुख बनाया गया। विशाल ,सक्षम ,हरनीक , अभिनंदन वंश ,तुषार और क्रिश को उपाध्यक्ष बनाया गया । कर्ण, विशाल, कुलदीप मीनाक्षी, रजनी, आकाश एवम अभय को सह सचिव का दायित्व सौंपा गया। गौतम विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख, मोहित सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख, लखवीर वाणिज्य स्नातक प्रमुख और आकाश वाणिज्य स्नातक सह प्रमुख होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *