आस्था अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का कुशलक्षेम जाना
ऊना/सुखविंदर/28 अगस्त/ ऊना जिले के कोटला कलां आश्रम के राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का लगभग पिछले चार पांच दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। इसी कड़ी में आज हरोली के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ आस्था अग्निहोत्री ने पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का कुशलक्षेम जाना और परमात्मा से उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
