सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सुन्दरनगर उपमंडल के बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सुन्दरनगर उपमंडल के बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने वहां नुकसान का जायजा लेने के साथ ही राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सांसद प्रभावितों से मिलीं, उनसे बातचीत की, दुख दर्द बांटा और उन्हें हौंसला देते हुए हर सम्भव सहायता की बात कही। पूर्व सीपीएस सोहन लाल उनके साथ रहे।
