जीसी दौलतपुर चौक में अब ऑनलाइन लगेंगी बीबीए/बीसीए एवम बी कॉम की कक्षाएं
कॉलेज के दो कमरे अनसेफ घोषित
दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा,
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में गुरुवार को एसडीएम की अध्यक्षता एक उच्चस्तरीय टीम पहुंची और टीम ने कॉलेज के डेंजर ज़ोन में आये भवन का निरीक्षण करने के बाद इसे डिस्मेंटल करने की संस्तुति की। इस टीम में एक्सीयन एचजी कौशल,एसडीओ सुखविंदर सिंह, कॉलेज प्राचार्य रीतु जसवाल इत्यादि शामिल रहे। गौर रहे कि बुधवार को कॉलेज भवन के कुछ कमरे डेंजर ज़ोन आने से गुरुवार को नॉन टीचिंग डे घोषित कर दिया गया था,जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हुई। बताया जा रहा कि उक्त टीम ने डेंजर ज़ोन में आये कॉलेज के भवन का निरीक्षण करने के बाद रूम नम्बर 7 एवम 08 के इलावा सीढ़ियों को भी अनसेफ घोषित करते हुए उन्हें सील करवा दिया, साथ इन कमरों में लग रही कक्षाओं को कॉलेज के नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। जबकि फर्स्ट फ्लोर पर बनी बीएड एवम बीसीए लैब को भी बंद कर दिया गया है। जिससे कॉलेज प्रशासन ने बीबीए, बीसीए एवम बीकॉम के विद्यार्थियों को कॉलेज न आने निर्देश दिये और उन्हें आगामी आदेशों तक घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा टीम ने कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर के सुरक्षित कमरों हेतु अस्थायी लोहे की सीढ़ियां लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि बाकी विद्यार्थियों पढ़ाई खराब न हो। इस टीम में शामिल कॉलेज प्राचार्य रितु जसवाल ने बताया कि एसडीएम की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय टीम ने डेंजर ज़ोन में आये कॉलेज भवन का निरीक्षण किया है और टीम ने जो भी दिशानिर्देश दिए हैं उनके ऊपर अमल करने हेतु कॉलेज प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है जबकि नियमित पढ़ाई हेतु भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
एसडीएम गगरेट शशि पाल शर्मा ने बताया कि कॉलेज भवन का निरीक्षण करके दो कमरों को अनसेफ घोषित कर सील कर दिया है ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके। जबकि लोनिवि के अधिकारियों के सहयोग से अनसेफ भवन की एक रिपोर्ट बनाकर इसे डिस्मेंटल करने की संस्तुति करते हुए उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है ताकि आगामी उचित निर्णय लिया जा सके।
