घनारी के ग्योरा में नवनिर्मित दुर्गा मां मन्दिर में विधि विधान व मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित
ऊना/सुखविंदर/24अगस्त/ ग्राम पंचायत घनारी के ग्योरा में नवनिर्मित दुर्गा मां मन्दिर में वीरवार को पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई। इससे पहले मां भक्तों ने मूर्ति के साथ पूरे गांव में प्रभातफेरी भी निकाली। स्थानीय निवासी नरेश पाराशर पुत्र स्वर्गीय मास्टर राम किशन पाराशर की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने इस मन्दिर का निर्माण किया है। इससे पहले कुछ माह पूर्व इन्होंने इसी परिसर में श्री राधा कृष्ण मन्दिर का निमार्ण करवाने के साथ साथ इसी परिसर में स्थित ऐतिहासिक शिव मन्दिर की रेनोवेशन का कार्य भी किया था। अगर करीब पचास वर्ष पूर्व की बात करें तो यहां पर एक ऐतिहासिक शिव मन्दिर व श्री लक्ष्मी नारायण का मन्दिर ही हुआ करते थे लेकिन आज इस परिसर में उक्त दोनों मन्दिरों के साथ साथ श्री राधे कृष्णा मन्दिर, श्री हनुमान मंदिर, पाराशर गोत्रीय ब्राह्मणों के पातके और आज यहां पर मां दुर्गा के मन्दिर की स्थापना भी कर दी गई। यह ऐतिहासिक धार्मिक परिसर क्षेत्रवासियों के लिए प्रघाड़ धर्मिक आस्था का केन्द्र है। वीरवार को यहां मां दुर्गा की स्थापित की गई मूर्ति में ज्योतिषियों द्वारा जीवदान अर्पित किया गया और भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अनिल पाराशर, राकेश पाराशर, हरदेव दत्त पाराशर, चंद्र मोहन पाराशर, राम चंद्र पाराशर, अशोक वशिष्ठ, तरलोक पाराशर, शोभा वशिष्ठ, रजनी देवी, सीमा देवी, मीना कुमारी, नीलम कुमारी, संतोष देवी, पूनम पाराशर, वार्ड पंच नीलम, सुमन पाराशर, मोनिका, सोनिया, मोहित, दिनेश चौधरी, राघव, भूपिंदर सिंह तथा मोनू पाराशर साहित काफ़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
