March 17, 2025

जिंदल ने जयसिंहपुर उपमण्डल की ग्राम पंचायत का दौरा किया

उपायुक्त काँगड़ा डॉ० निपुण जिंदल ने जयसिंहपुर उपमण्डल की ग्राम पंचायत द्रमण, अपर ठेहडू और देहरू का दौरा किया और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्राम पंचायत देहरू के 15 परिवारों‌ के घरों को बारिश से नुक्सान हुआ है तथा प्रशासन ने उनको रिलीफ कैंप (राजकीय प्राथमिक स्कूल देहरू) में ठहराया है। इस दौरान विधायक जयसिंहपुर यादविंद्र गोमा, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, कार्यकारी एसडीएम जयसिंहपुर अभिषेक, बीडीओ लंबागांब सिकंदर कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विजय वर्मा, जल शक्ति, राजस्व विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।