हिमाचल प्रदेश की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें प्रधानमंत्री: यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज
सुखविंद्र गगरेट, दौलतपुर चौक / संजीव डोगरा दौलतपुर चौक
अखिल भारतीय संत परिषद् हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते काफी कहर बरसा है कई लोगों की जिंदगियां और घर परिवार ख़त्म हो गई है। हिमाचल प्रदेश का इस त्रासदी से उबर पाना बहुत कठिन है। बारिश व बाढ में सभी जिले प्रभावित हुए हैं। हिमाचल सरकार के आंकड़ों से भी बहुत ऊपर का नुकसान हुआ है। जिससे वे बिचलित है। उससे भी ज्यादा वे केंद्र में बैठी सरकार के व्यवहार से दुखी है। सत्ता दल का अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश की कोई सुध नहीं ली जा रही। उन्होंने मांग की कि हिमाचल प्रदेश की देव भूमि पर आए इस संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर हिमाचल प्रदेश के लोगों से न्याय किया जाये।