February 5, 2025

मवां कोहलां के स्कूल की बांउड्री बाल ना होने से छोटे बच्चे असुरक्षित

सुखविंदर/ 17 अगस्त/सरकार निरंतर सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने को प्रयासरत हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय मवां कोहलां में समस्याओं का अंबार लगा है। आपको बताते दें कि स्कूल के मुख्य गेट के साथ लगी बांउड्री बाल पिछले लगभग तीन सालों से क्षतिग्रस्त है।यह दीवार मुख्य सड़क के साथ आते जाते सब राहगीरों को दिखाई देती है लेकिन अभी तक ना ही स्कूल प्रशासन,ना ही एस एम सी कमेटी और ना ही बच्चों के अभिभावकों ने इस तरफ हिम्मत जुटाने की कोशिश नहीं की ,शायद वो किसी बड़ी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे हो। विद्यालय परिसर में पशु काफी बड़ी संख्या में स्कूल के ग्राउंड में घूम रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय मवां कोहलां में 60 बच्चे पंजीकृत हैं। विधालय की बांउड्री बाल पूरी तरह से टूटे पड़े हैं। विधालय परिसर में पशु इस कदर घूम रहे हैं जिससे न सिर्फ गंदगी हो रही है बल्कि ये पशु किसी दिन बच्चों को चोटिल भी कर सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि शिक्षक भी पशुओं को निकालने का विरोध नहीं करते।जब इस संदर्भ में मवां कोहलां की प्रधान से इस बांउड्री बाल के बारे में बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे बजट में पैसा नहीं और इसके लिए हमने गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा को इस बाबत अवगत करवाया गया है।