March 14, 2025

भरतगढ़ में मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सचिन सोनी,आनंदपुर साहिब, रोपड़ जिला के भरतगढ़ कस्बे में आज सुबह एक मिठाई की दुकान में आग लगने से वहां पड़ा एलपीजी सिलेंडर फट गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसका रोपड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। आज सुबह भरतगढ़ बस स्टैंड पर स्थित कमल स्वीट्स नामक दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में रखा एलपीजी सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। दुकान का मालिक जतिन गौतम पुत्र कमल चांद, निवासी गांव बड़ा, थाना कीरतपुर साहिब, सुबह दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर जब दुकान पर पहुंचा व शटर खोलने लगा तभी दुकान के अंदर पड़ा गैस सिलेंडर फट गया और इसमें जतिन गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ उनका कर्मचारी सज्जन सिंह भी इस धमाके की चपेट में आ गया व गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रूपनगर अस्पताल ले जाते समय उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई। कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस दुर्घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।