ग्रामीण रोजगार सेवक संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 11हजार रुपए

अजय कुमार, बंगाणा, बंगाणा खंड ब्लॉक बंगाणा के ग्रामीण रोजगार सेवक संघ ने बुधवार को प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के लिए 11000रूपयों की सहायता राशि कुटलैहड विधायक देवेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष को भेजी। विधायक ने अनुदान देने पर रोजगार सेवक संघ का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि हर व्यक्ति को ऐसी आपदा के समय अनुदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेटली, रोजगार सेवक संघ निर्मल राणा ,महिंदर सिंह, लकी राणा, महेंद्र कुमार, अरुण कुमार ,पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।