March 15, 2025

मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर एक मनोहर तोहफा दिया

1 min read

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर एक मनोहर तोहफा दिया है। इस तोहफे के तहत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की आय -सीमा 1 लाख 80 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए सालाना करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में प्रदेश की हर पंचायत का हिसाब-किताब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को रखना होगा। इससे पहले पंचायत स्तर का लेखा जोखा ग्राम सचिव देखता था। मुख्यमंत्री ने ये दो मुख्य घोषणाएं यमुनानगर के गांव बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान की हैं।