December 22, 2025

प्रतीक पराशर की ब्रिगेडियर पद पर पदोन्नति, लगा बधाइयों का तांता

प्रतीक पराशर ब्रिगेडियर

दौलतपुर चौक, 12 अगस्त ( संजीव डोगरा ): रामनगर (नकड़ोह) के प्रतीक पराशर के ब्रिगेडियर पद पर पदोन्नत होने पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। पैतृक गांव नकड़ोह पहुँचने पर गांववासियों ने ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर व उनके परिजनों को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया है। इस उपलक्ष्य में उनके निवास स्थान पर पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांववासियों की उपस्थिति में दादी रामदुलारी,पिता सेवानिवृत कर्नल रमेश चंद पराशर, बहनोई वाई. एस. एम., एस. एम. सेवानिवृत ब्रिगेडियर सुजीत किशोर नारायण व बहन प्रियंका ने ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर के कन्धों पर स्टार लगाए
प्रतीक पराशर ने 1999 में कारगिल युद्द में बतौर कंपनी कमांडर भाग लिया था। उन्होंने 45 आर. आर. में सैकिंड इन कमांड और 5 आर. आर. में बतौर कमांडिंग आफिसर काम किया है। इससे पहले ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर ईरान में मिलिटरी अटैची भी रह चुके है। छुट्टी के उपरांत अब ब्रिगेडियर प्रतीक पराशर कारगिल ब्रिगेड की कमान संभालेंगे।

        इस कार्यक्रम में सेवानिवृत सहायक अभियंता कृष्ण गोपाल पराशर, नरेश कुमार, अमरनाथ, अश्वनी कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सगे संबधियों व अन्य गणमान्य लोगों  ने कहा कि यह गाँव ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लिए फख्र की बात है। प्रतीक पराशर का सेना में ब्रिगेडियर जैसे ऊँचे ओहदे पर पहुँचना क्षेत्रवासियों के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। होनहार प्रतीक पराशर की ब्रिगेडियर पद पर पदोन्नति होने से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी जिससे उन में भी निसंदेह हर प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *