December 23, 2025

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाली में मनाया जाएगा

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण पुलिस, आईआरबी बटालियन की दो टुकड़ियां स्पीति का नृत्य, कुल्लू व मनाली की परंपरागत नाटी, कांगड़ा का गद्दी नृत्य व सिरमौर के हाटी क्षेत्र का बढ़ालटू

कुल्लू , राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के सासे में आयोजित किया जाएगा।
यह बात उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के बारे जानकारी देते हुए कही।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे । इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव वन,ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह उपस्थित रहगें।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण पुलिस, आईआरबी बटालियन की दो टुकड़ियां जिनमें एक महिला तथा एक पुरुष, एचपीएसडीआरएफ की एक टुकड़ी, ट्रैफिक पुलिस की एक, पंजाब पुलिस की एक, ज़िला कुल्लू पुलिस की एक टुकड़ी, होमगार्ड की दो टुकड़ियां जिनमें एक महिला तथा एक पुरुष, आइटीबीपी की एक टुकड़ी, एसएसबी की एक व एनसीसी एयरविंग और आर्मी विंग की एक एक टुकड़ियां भव्य परेड में भाग लेंगे।
इसके अलावा गृह रक्षा बैंड कार्यक्रम का आकर्षण रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश भर के विभिन्न जिलो के सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम में लाहौल स्पीति का नृत्य, कुल्लू व मनाली की परंपरागत नाटी, कांगड़ा का गद्दी नृत्य व सिरमौर के हाटी क्षेत्र का बढ़ालटू नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नियत कार्यों का सही प्रकार से कार्यन्वयन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *