उप मुख्यमंत्री ने चंबा के उपमंडल तीसा में पुलिस दल का वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने का शोक व्यक्त किया है
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला चंबा के उपमंडल तीसा में पुलिस दल का वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने का शोक व्यक्त किया है । जिसमें 6 पुलिस कर्मियों सहित 7 की दुःखद देहावसान की खबर से बहुत दुःखी हूं । जबकि 4 के घायल होने की सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। इस घटना में घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
