February 6, 2025

विश्वविद्यालय छात्र इकाइयों ने बंगाणा में किया पौधारोपण

अजय कुमार, बंगाणा, अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में बुधवार को एनएसएस और एनसीसी इकाई द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्लांटेशन ड्राइव पर एक दिवसीय कार्यक्रम करवाया गया। यह कार्यक्रम विशेष तौर पर महाविद्यालय बंगाणा के परिसर में और एनएसएस द्वारा गोद लिया गया गांव मुच्छाली व नायली झिकली गांव में मेगा प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्राचार्य रेखा शर्मा और विशिष्ट अतिथि मुच्छाली पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा थे। मुख्य अतिथि उप प्राचार्य रेखा शर्मा ने महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाकर मेगा प्लांटेशन का शुभारंभ किया।इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स ने मेगा प्लांटेशन ड्राइव करके जिसमें 75 हर्बल व छायाधार पौधे आंवला, बेहड़ा, दरेक, अर्जुन, सुखचैन लगाया गया, और छात्रों एवं गांव के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि युवा एवं खेल मंत्रालय के आदेश अनुसार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जुलाई से 31अगस्त 2023 तक भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वाटिका के निर्माण में देश भर के युवाओं को निवास/गांव/शहर स्तर पर शामिल करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को इस मुहिम में शामिल किया जाएगा। इस भव्य आयोजन के तहत देशभर के प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाने की योजना बनाई गई है। हमारे देश में लगभग 6.64 लाख गाँवों के साथ हमारा अनुमान है कि इस व्यापक वृक्षारोपण अभियान के लिए लगभग 5 करोड़ पौधों की आवश्यकता होगी। प्रत्येक गाँव के मूल निवासी पौधे रोपे जाने का प्रस्ताव है। इस अवसर पर प्रोफेसर अनु अत्री ,प्रोफेसर रमेश ठाकुर, प्रोफ़ेसर कृष्ण, प्रोफ़ेसर संजय शर्मा, कॉलेज सुप्रीडेंट राकेश पाठक और सुप्रीडेंट संजय शर्मा और एनएसएस के स्वयंसेवी विशाल सोनी ,कामना ,सविता तीक्ष्ण आर्य,इंदु, पलक एनसीसी अंडर ऑफीसर पायल ठाकुर,तानिया, खुश्बू, सौरभ और रिशु एवं महिला मंडल मछली की सचिव सुलेखा शर्मा रोशनी देवी शीला देवी व अन्य मौजूद रहे।