महाविद्यालय दौलतपुर चौक में पौधा रोपण किया गया
दौलतपुर चौक, 9 अगस्त (संजीव डोगरा): राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों व जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन के सदस्यों ने आंवला, बेहडा, हरड इत्यादि पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में कार्यकारी प्राचार्य एंव राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकम अधिकारी डा. लीना शर्मा , प्रो. हितेश रत्न , प्रो. रमन चौधरी, प्रो. विशाल कंवर जबकि जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन की ओर से विनोद ठाकुर , शक्ति चंद राणा, कै. धर्मवीर सिंह , गुरविंद्र सिंह , रेनू वाला, निशा कुमार , दर्शन देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।