February 23, 2025

चंडीगढ़ शिमला एनएच-5 वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया

1 min read

चंडीगढ़ शिमला एनएच-5 चक्की मोड़ के पास भूस्खलन होने के कारण करीब 8 दिन पहले बंद हो चुका था लेकिन आज मंगलवार को करीब 12:00 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए इसे बहाल कर दिया गया है लेकिन यहां पर निरंतर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक छोर से दूसरे छोर तक भेजा जा रहा है।पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने के चलते यहां पर जानमाल का नुकसान होने का खतरा भी बना हुआ है,एनएच बहाल होने के करीब एक घण्टे के बाद ही अचानक पहाड़ी दरकी और मलबा नीचे आया लेकिन अब दुबारा से एनएच को बहाल कर दिया गया है।
डीएसपी ट्रैफिक सोलन भीष्म सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनएच पांच को बहाल कर दिया गया है फिलहाल छोटी गाड़ियां और सेब की पिकअप यहां से जा रही है लेकिन अगर एनएच सुचारू रूप से चलता रहा तो एनएच पांच को बसों और ट्रकों के खोल दिया जाएगा