February 4, 2025

एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की घटनाएं

दौलतपुर चौक, 6 अगस्त ( संजीव डोगरा ): गगरेट विधानसभा के अंर्गत कुनेरन गांव में शनिवार रात्री को चोरों ने 3 घरों में ग्रिलें उखाड़ कर आभूषणों सहित नकदी को चुरा लिया। एक ही रात में कुनेरन गाँव के तीन घरों में चोरी होने से दहशत फ़ैल गई है। तीनों पीड़ित परिवारों ने चोरी की घटना की सूचना कुनेरन पंचायत प्रधान गुरमुख सिंह को दी जिसके बाद प्रधान ने इस चोरी के मामले की सूचना अम्ब पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अम्ब पुलिस टीम ने मौके का मुयायना करके पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों के बयान लिए। बताया जाता है की शनिवार रात्री 3 बजे के करीब चोरों पुनीत कुमार पुत्र मल्कियत सिंह के घर की पिछली दीवार की ग्रिल को उखाड़ कर घर के अन्दर दाखिल हुए और अलमारी में रखे 25 हजार रुपए उड़ा लिए जबकि लाकर सहित कमरे में चोरों को कुछ नहीं मिला। इसके बाद चोरों ने राजकुमार पुत्र जैकर्ण दास के दो आमने सामने घरों में लगे कुंडों को कटर से काट कर अलमारी, बैड सहित सभी कमरों को खंगाल डाला। बताते है कि यह परिवार अमृतसर में रहता है। इस घर में अभी नुक्सान का आकलन नहीं हुआ है जबकि तीसरी घटना में चोरों ने कुछ ही दूरी पर राजकुमार के बहनोई बलबीर सिंह पुत्र घसीटा राम के घर में भी एक कमरे के ताले तोड़ कर दो सेट चांदी की पायल, चांदी के कंगन, चैन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया जबकि यह परिवार भी साथ के कमरे में सोया हुआ था। मामले की पुष्टि करते हुए एस.एच.ओ. अम्ब गौरव भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने मौके का मुयायना किया है जिसकी आगामी कार्यवाही की जा रही है।