जगत सिंह नेगी जी ने निर्माणाधीन कॉलेज का निरीक्षण किया
माननीय राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी जी ने अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी किलाड मे महिला एवम् बालिका आश्रम,एकलव्य स्कूल, हॉस्टल, नव निर्माणाधीन मिनी सेक्ट्रेट, बस स्टैंड व कॉलेज का निरीक्षण किया l इसके आलावा पुस्तकालय भवन के मीटिंग हाल मे RC किलाड (पांगी) BRO व सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जनजातीय उप- योजना की बैठक की l
