अजय कुमार, बंगाणा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने बंगाणा में बाल विकास परियोजना द्वारा लगाई गई सीएम सुख आश्रय योजना के एक दिवसीय प्रतिक्षण शिबिर के दौरान ग्राम पंचायत बुढ़वार के गाँव खोली में मछुआरों के साथ मुलाक़ात की समस्याओं को सुना व आगामी मछली सीजन के बारे में चर्चा की ।