December 24, 2025

बल्ह में 479 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक आयु के 7808 बच्चों को किया जा रहा लाभान्वित

मंडी, एसडीएम बल्ह विशाल शर्मा की अध्यक्षता में खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति, पोषण अभियान तथा खंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई ।
उन्होंने बताया कि बल्ह उपमंडल में बाल विकास परियोजना सदर द्वारा संचालित 479 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6 माह से 3 वर्ष के 6293 बच्चे और 3 से 6 वर्ष के 1515 बच्चे तथा 1166 गर्भवती व धात्री माताओं को लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बेटी है, अनमोल योजना के 65 मामले प्राप्त हुए है, जिसमें बीपीएल परिवार में पैदा हुई 2 कन्याओं तक के नाम विभाग द्वारा 21 हजार रुपये की एफडी की जा रही है । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 22 मामले प्राप्त हुए है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये विवाह अनुदान दिया जाता है।
बैठक में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की भी समीक्षा की गई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा ने बैठक में विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *