February 23, 2025

केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

अजय कुमार, बंगाणा, केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी मनोज कुमार ने ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के प्रधानाचार्य गिरीश चंद द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के बाद उपमंडल अधिकारी बंगाणा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देशभक्ति का संदेश दिया और आजादी के लिए जिन लोगों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनको याद किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों को जलपान वितरित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इंदू वाला, तहसीलदार रोहित कंवर , पुलिस निरीक्षक रवि पाल शर्मा के साथ अन्य कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।