February 22, 2025

बहादुरगढ़ में धूम-धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

🔸विधायक राजेश जून ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए ली परेड की सलामी

🔸देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा देश के प्रति उत्साह व जुनून

76 वां गणतंत्र दिवस समारोह डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेश जून कार्यक्रम में शामिल हुए और राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए परेड का निरीक्षण किया व मार्च फास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन देते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि 75 वर्ष पहले 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। पूरे देश में हमारा संविधान हमारा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है यह युवा पीढ़ी को संविधान के मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। देशभक्ति की प्रस्तुतियों की कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन जन सेवा कर सराहनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन नगर परिषद राजपाल शर्मा, लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सैनी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, भाजपा नेता अशोक गुप्ता के अलावा प्रशासन की तरफ से इस अवसर पर एसडीएम नसीब कुमार, एसीपी राजेंद्र, एसीपी प्रदीप कुमार, तहसीलदार जगदीश चंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद और काफी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।