December 25, 2025

80 हिमवीरांगनाओं सहित 650 हिमवीर हुए आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल

संस्थान ने कठोर मेहनत, शारीरिक क्षमता, कई विधाओं में दिया ज्ञान

कांस्टेबल पवन सिंह, अमन नेगी, ताशी नांगयाल भूटिया तथा मुस्मान अप्पा को किया सम्मानित

आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने कहा कि आईटीबीपी जैसे अनुशासित बल में रहकर देश की सेवा करना गौरवशाली है। इस संस्थान में कठोर मेहनत, शारीरिक क्षमता के अतिरिक्त अनेक विधाओं में ज्ञान अर्जित किया है। यह पूरे सेवा काल में पग-पग पर मार्गदर्शन करेगा ओर साथ ही ड्यूटि के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने में भी मदद करेगा।

महानिदेशक राहुल रसगोत्रा प्रशिक्षण केन्द्र भानू में आयोजित 490वें दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने 650 हिम वीर एवं हिमवीरांगनाओं को पुलिस बल में शामिल होने की शपथ दिलवाई।

महानिदेशक ने कहा कि बल में सीखे हुए ज्ञान को आगे बढ़ाते हुए अपने जीवन में और अधिक सीखने के प्रयास के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बल प्रमुख ने कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं। उन्होंने बी०टी०सी० के प्रशिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये उन्हें भी बधाई देते हुए कहा की इन हिमवीर, हिमवीरांगनाओं के बल में शामिल होने से सीमा बल और अधिक सशक्त होगा।

पी०एम०जी०, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू अशोक कुमार नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ का० पवन सिंह, का० अमन नेगी, का० ताशी नांगयाल भूटिया तथा का० मुस्मान अप्पा को ट्राफी किया सम्मानित।

परेड के बाद पाइप बैंड द्वारा मधुर धुनो को प्रस्तुत किया गया। आईटीबीपी का यह बैंड राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है। हिमवीर एवं हिमवीरांगनाओं द्वारा पी टी, वन मिनट ड्रिल, टेक्टिल स्ट्रेंथ एण्ड कंडीशनिंग का प्रदर्शन किए गया जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे गणमान्य अतिथियों में जोश की लहर एवं उत्साह का संचार हुआ तथा बल के साहसिक एवं हैरत अंगेज कार्यों से रूबरू होकर आश्चर्य चकित हुए।

दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि ने समारोह में आए प्रशिक्षणार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ चर्चा में अनुभवों को साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *