विकास खंड गोहर की जहल पंचायत में चलाया गया स्वच्छता अभियान
मंडी (गोहर) अजय सूर्या: विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत जहल में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी एस.के. कोंडल के दिशा-निर्देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी योगराज की अध्यक्षता में जहल से देवीदड़ तक लगभग 6 किलोमीटर क्षेत्र में चलाया गया।
इस अभियान के दौरान जहल बाज़ार से देवीदड़ पार्क तक लगभग 15 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया, जिससे जहल पंचायत को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बना दिया गया। इस अभियान में जहल पंचायत के पदाधिकारियों के साथ-साथ युवक मंडल, महिला मंडल एवं जहल स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया।
खंड विकास अधिकारी एस.के. कोंडल ने बताया कि गोहर ब्लॉक की सभी पंचायतों में इसी तरह स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे विकास खंड को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अप्रैल माह में गोहर ब्लॉक की नौण पंचायत में स्थापित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट भी पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगी, जिसमें विकास खंड की सभी पंचायतों से एकत्रित प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल किया जाएगा।
