December 24, 2025

लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 6 आरोपी गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 6 आरोपी गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 6 आरोपी गिरफ्तार

बरनाला, पुलिस ने लोन दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपितों से 67 मोबाइल, 18 एटीएम कार्ड, 17 सिम, एक लैपटॉप, एक सीपीयू व 55 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहाली के मस्जिद मुबारकपुर निवासी पवन कुमार, उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के सेक्टर-3 एफ वैशाली निवासी भवन मेवाड़ा, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के दियारमोली निवासी अंबिका, आंध्र प्रदेश के जी चाइना रेड्डी, जादा वीरा व कोना चिरंजीवी के रूप में हुई है। गिरोह का मुख्य सरगना जीरकपुर का रहने वाला अमित कुमार अभी फरार है।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह के खिलाफ पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, गोआ, कर्नाटक आदि राज्यों में 60 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं और यह गिरोह अब तक करीब 22 करोड़ की ठगी कर चुका है। शुक्रवार को एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोन दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल 1930 पर साइबर क्राइम थाना बरनाला को मिली थी।

इसके बाद साइबर क्राइम बरनाला की टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह गिरोह लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक व अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी फर्म बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था। इसके बाद बरनाला में 9 जून को धारा 318 (4) बीएनएस, 66-डीआइटी के तहत मामला दर्ज करने के बाद 10 जून को जीरकपुर के ढकोली स्थित काल सेंटर में टीम ने दबिश देकर उक्त लोगों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *