February 22, 2025

21 फरवरी को मिनी सचिवालय पधर मे कैंटीन की नीलामी के लिए लगाई जाएगी बोली

अजय सूर्या:पधर

एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनी सचिवालय पधर में कैंटीन का पिछला आवंटन 31 जनवरी, 2025 को समाप्त हो गया है तथा पुराने निविदाकर्ता द्वारा अपने निजी कारणों के चलते इसे आगे बढ़ने से मना कर दिया है। अतः 1 साल की अवधि पूरी होने के उपरांत उक्त कैंटीन को पुनः ठेके पर देने के लिए 21 फरवरी, 2025 को दोपहर 12:30 बजे पुनः नीलामी की बोली लगाई जाएगी। कैंटीन को ठेके पर लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र व धरोहर राशि मु० 5 हजार रुपए बोली से पूर्व उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय पधर में जमा करवाएं ताकि कैंटीन को किराए पर दिया जा सके। आवंटन की शर्तें बोली दाता को 21 फरवरी, 2025 को दोपहर 11:00 तक मु० 5 हजार रुपए धरोहर राशि चेक/ बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से कार्यालय में जमा करवानी होगी, जो कि असफल बोली दाता को बोली की समाप्ति पर वापस कर दिए जाएंगे। सफल बोली दाता को दो महीने के किराए के बराबर अग्रिम राशि कार्यालय में बोली के 24 घंटे में जमा करवानी होगी अन्यथा बोली रद्द समझी जाएगी। हर महीने मासिक किराया अग्रिम रूप से 7 तारीख से पहले जमा नहीं करवाया जाता तो कांट्रेक्ट को रद्द माना जाएगा। किराए में प्रतिवर्ष नवीनीकरण पश्चात 5% की वृद्धि की जाएगी। कैंटीन को किराए पर देने का अंतिम फैसला अधोहस्ताक्षरी का होगा तथा अधोहस्ताक्षरी द्वारा लिया गया फैसला सभी के लिए मान्य होगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति ज्यादा जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय पधर में संपर्क कर सकते हैं।