December 23, 2025

ढसोली पंचायत में डे-नाइट अंडर 20 वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

शिबू ठाकुर, जवाली: उप तहसील राजा का तालाब के साथ लगती ढसोली पंचायत में एक दिन का डे-नाइट अंडर 20 वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ ढसोली पंचायत प्रधान राकेश कुमार ने किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन युवा खिलाडी तुषार एवं वंश सहित उनके साथियों द्वारा करवाया गया। पंचायत प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि पंचायत द्वारा इस मैदान का निर्माण करवाया गया है। मैदान बनने के बाद यह पहला टूर्नामेंट है और आगे लगातर इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ताकि आजकल जो नशे का प्रचलन चला हुआ है उससे युवाओं को दूर रखा जाए और खेलों के प्रति उनका ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ इस टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई दी। वही टूर्नामेंट के समापन समारोह पर पहुंचे मुख्य अतिथि स्माइल डेंटल क्लीनिक,एंव स्माइल आइस फैक्ट्री के प्रबंधक समाजसेवी डॉ बृजेश धीमान ने सभी खिलाड़ियों को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने का यह बहुत बढ़िया माध्यम है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चकबाड़ी और पंजासरा की टीम के बीच हुआ,इस रोमांचक मुकाबले में चकबाड़ी की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 3100 व उपविजेता टीम को 1100 राशि एवं ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *