December 27, 2025

पाकिस्तान छोड़ गए 5000 डॉक्टर और 11000 इंजीनियर

सेना प्रमुख के ब्रेन गेन वाले बयान पर जनता ने लगाई क्लास

इस्लामाबाद, आर्थिक बदहाली और राजनीतिक अस्थिरता की मार झेल रहा पाकिस्तान अब अपने इतिहास के सबसे बुरे ब्रेन ड्रेन यानी प्रतिभा पलायन के संकट से जूझ रहा है। गहराते आर्थिक संकट और भविष्य की अनिश्चितता के चलते पिछले दो वर्षों में हजारों होनहार पेशेवर देश छोड़कर चले गए हैं। हाल ही में आई एक सरकारी रिपोर्ट ने इस संकट की जो भयावह तस्वीर पेश की है, उसने शहबाज शरीफ सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान का शिक्षित वर्ग अब देश में रुकने को तैयार नहीं है।

पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ एमिग्रेशन एंड ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट के ताजा आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है। रिपोर्ट बताती है कि पिछले 24 महीनों में करीब 5,000 डॉक्टर, 11,000 इंजीनियर और 13,000 अकाउंटेंट पाकिस्तान छोड़कर विदेशों में बस गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में 7,27,381 पाकिस्तानियों ने विदेश में काम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 2025 में नवंबर महीने तक ही यह आंकड़ा 6,87,246 तक पहुंच चुका है। चिंता की बात यह है कि देश छोड़ने वालों में अब केवल मजदूर वर्ग नहीं, बल्कि देश की रीढ़ माने जाने वाले उच्च शिक्षित पेशेवर शामिल हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र का हाल सबसे बुरा है, जहां 2011 से 2024 के बीच नर्सों के पलायन में 2,144 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है।

इन गंभीर आंकड़ों के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का एक पुराना बयान अब उनके गले की फांस बन गया है। उन्होंने कुछ समय पहले इस पलायन को ब्रेन ड्रेन मानने से इनकार करते हुए इसे ब्रेन गेन बताया था। अब सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान का मजाक उड़ा रहे हैं और तीखी आलोचना कर रहे हैं। पूर्व सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर ने सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि राजनीति सुधरेगी, तभी अर्थव्यवस्था संभलेगी। उन्होंने इंटरनेट शटडाउन से हुए 1.62 अरब डॉलर के नुकसान और खतरे में पड़ी लाखों नौकरियों का हवाला देते हुए सत्ताधीशों को घेरा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हुक्मरानों की अज्ञानता देश को आपदा की ओर ले जा रही है, लेकिन उनके चेहरे पर अब भी झूठा गर्व है।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं का कहना है कि जब देश में न नौकरी है और न ही रिसर्च फंडिंग, तो प्रतिभाएं खाली लैब्स में क्या करेंगी; उन्हें रोकने के लिए सम्मान और अवसर की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *